वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से पराजित किया।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। 49.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाए, जो बड़ा स्कोर साबित हुआ।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवरों में सिर्फ 253 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप में अपनी 5वीं जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को 6वीं हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 71 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने भी 40+ के स्कोर बनाकर टीम को संभाला। जबकि इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 4 विकेट चटकाए।
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए। बाद में बेन स्टोक्स ने 64 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। वहीं, इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
वैसे इंग्लैंड जैसी टीम के लिए यह विश्व कप बहुत ही निराशाजनक रहा है. क्योकि इस विश्व कप में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही पाए। जिसके चलते इस टीम को सभी टीमों के खिलाफ हार का मुँह देखना पड़ा.