Bowlers Who Took 100 Wickets In WTC: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का अवसर होगा.
अगर शाहीन इस सीरीज में 9 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन जाएंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज. Bowlers Who Took 100 Wickets In The World Test Championship (WTC).
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
शाहीन अफरीदी का शानदार प्रदर्शन.
25 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने अब तक WTC में 24 मैच खेलते हुए 27.23 की औसत और 53.12 के स्ट्राइक रेट से 91 विकेट चटकाए हैं. वह इस प्रतियोगिता में शतक पूरा करने से सिर्फ 9 विकेट दूर हैं.
WTC में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज.
अगर शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 9 विकेट हासिल करते हैं, तो वह WTC में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 187 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं. टॉप-11 में तीन भारतीय गेंदबाज – आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं.
पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन.
शाहीन अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन WTC में उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। नसीम शाह 51 विकेटों के साथ 35वें, यासिर शाह 41 विकेटों के साथ 42वें और नोमान अली 39 विकेटों के साथ 45वें स्थान पर हैं.
पाकिस्तान टीम का WTC में सफर.
पाकिस्तानी गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण ही टीम पिछले दो WTC चक्रों में फाइनल तो दूर, टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाई. 2019-21 में पाकिस्तान 6ठे और 2021-23 में 7वें स्थान पर रही, जबकि भारत ने दोनों बार फाइनल में प्रवेश किया.
वर्तमान 2023-25 चक्र में भी पाकिस्तान 36.66 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. शीर्ष टीमों को चुनौती देने के लिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा और शाहीन अफरीदी इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं.