महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: बांग्लादेश की मेजबानी पर संकट, जिम्बाब्वे ने दिखाई दिलचस्पी.

advertisement

Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में अक्टूबर 2024 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। देश में चल रहे सरकार विरोधी आंदोलनों और हिंसा के कारण सुरक्षा चुनौतियां बढ़ गई हैं.

ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टूर्नामेंट की मेजबानी करने का अनुरोध किया था, लेकिन BCCI ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

जिम्बाब्वे ने जताई मेजबानी में रुचि

भारत के इनकार के बाद, जिम्बाब्वे ने इस ‘आपदा में अवसर’ देखा है और टूर्नामेंट की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है. जिम्बाब्वे पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर (2023 और 2018) का सफल आयोजन कर चुका है और यहां दो नए स्टेडियम भी निर्माणाधीन हैं.

श्रीलंका और UAE भी विकल्पों में

BCCI के पीछे हटने के बाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रूप में वैकल्पिक मेजबान मौजूद हैं. हालांकि, BCB ने ICC से अंतिम निर्णय लेने से पहले कुछ और समय मांगा है. ICC 20 अगस्त को एक ऑनलाइन बैठक में इस मुद्दे पर फैसला ले सकता है.

BCCI ने क्यों ठुकराया प्रस्ताव?

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि भारत में उस समय बारिश का मौसम होता है और अगले वर्ष भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी है। वह लगातार दो वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का गलत संदेश नहीं देना चाहते.

बांग्लादेश का भारत दौरा अनिश्चित.

भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. हालांकि, बांग्लादेश में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद इस दौरे पर भी संशय बना हुआ है. जय शाह ने कहा कि वे जल्द ही बांग्लादेश अधिकारियों से संपर्क करेंगे क्योंकि यह सीरीज भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. बांग्लादेश में सुरक्षा चिंताओं के बीच भारत के ऑफर ठुकराने के बाद जिम्बाब्वे सहित अन्य देशों ने रुचि दिखाई है। ICC जल्द ही इस मामले में फैसला ले सकता है.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *