महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर रोहित शर्मा एक और इतिहास रचने के करीब, जानिए

Most Centuries As Openers: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक और उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं। वह महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बन सकते हैं। रोहित को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ तीन और शतक की दरकार है।

रोहित vs सचिन – कौन आगे?

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में ओपनिंग करते हुए 45 शतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा के नाम अभी तक 43 शतक दर्ज हैं।
अगर रोहित तीन और शतक लगा देते हैं तो वह इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ देंगे।

भारत के टॉप-5 ओपनर (Most Centuries As Openers)

सचिन तेंदुलकर – 45 शतक
रोहित शर्मा – 43 शतक
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) – 36 शतक
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) – 34 शतक
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) – 24 शतक

दुनिया के टॉप ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा शतक

अगर वैश्विक स्तर पर देखें तो सबसे ज्यादा शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 49 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर सचिन और तीसरे पर रोहित शर्मा हैं।

रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बन जाएंगे। उनके पास वैश्विक स्तर पर भी नंबर-1 ओपनर बनने का मौका होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज।

डेविड वॉर्नर – 49 शतक
सचिन तेंदुलकर – 45 शतक
रोहित शर्मा – 43 शतक
क्रिष गेल – 42 शतक
सनथ जयसूर्या – 41 शतक
मैथ्यू हेडन – 40 शतक
ग्रेम स्मिथ – 37 शतक
वीरेंद्र सहवाग – 36 शतक
डेसमंड हेन्स – 35 शतक
सुनील गावस्कर – 35 शतक

SEO optimized short description

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बनने की कगार पर हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ तीन और शतक चाहिए।

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *