महाराजा ट्रॉफी में इतिहास रचा गया, एक मैच में खेले गए तीन सुपर ओवर, देखें वीडियो

Maharaja Trophy Three Super Overs: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 23 अगस्त 2024 का दिन यादगार रहेगा। महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 (Maharaja Trophy KSCA T20 2024) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) और हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच ने क्रिकेट जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जहां पहली बार एक ही मैच में तीन सुपर ओवर खेले गए।

नियमित समय में टाई रहा मैच

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगुवाई वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स और मनीष पांडेय (Manish Pandey) की कप्तानी वाली हुबली टाइगर्स के बीच ये रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला गया।

हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम भी ठीक इतने ही रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर की हैट्रिक स्थिति

पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु ने 10 रन बनाए, जिसके जवाब में हुबली की टीम भी 10 ही रन बना सकी। दूसरे सुपर ओवर में हुबली ने 8 रन का स्कोर खड़ा किया और बेंगलुरु फिर से बराबरी पर आ गई। तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु ने 12 रन बनाए, लेकिन इस बार हुबली टाइगर्स ने 13 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की।

सोशल मीडिया पर छाया मैच

इस अद्भुत मैच ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं और इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक करार दे रहे हैं। तीन सुपर ओवर वाला ये मैच हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में गहरी छाप छोड़ने वाला है।

महाराजा ट्रॉफी में खेला गया ये त्रिशंकु मैच क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में तीन सुपर ओवर देखने को मिले हों। ये मैच जहां दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहा, वहीं खिलाड़ियों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव रहा होगा।

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *