ऑस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड दौरे से पहले लगा बड़ा झटका, चोट के चलते यह स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर.

Josh Hazlewood Injury: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अगले महीने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) काल्फ में खिंचाव की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिछले हफ्ते ट्रेनिंग सेशन के दौरान हेजलवुड को यह चोट लगी थी।

रिले मेरेडिथ को मिला मौका

हेजलवुड की जगह पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने युवा तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) को टीम में शामिल किया है। मेरेडिथ ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था और अब तक उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सिर्फ 5 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की उम्मीद

स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि हेजलवुड इस सीरीज तक फिट हो जाएंगे और टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट इस चोट को लेकर सतर्क है क्योंकि इस साल के अंत में उन्हें भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में हेजलवुड की अहम भूमिका होगी।

स्पेंसर जॉनसन भी हैं चोटिल

हेजलवुड से पहले स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) भी चोट के कारण स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जॉनसन द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे थे और साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास रिले मेरेडिथ, जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett), सीन एबॉट (Sean Abbott) और नाथन एलिस (Nathan Ellis) जैसे विकल्प मौजूद हैं।

स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली (Cooper Connolly), टिम डेविड (Tim David), नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk), कैमरून ग्रीन (Cameron Green), आरोन हार्डी (Aaron Hardie), ट्रेविस हेड (Travis Head), जोश इंग्लिस (Josh Inglis) (विकेटकीपर), रिले मेरेडिथ, मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), एडम जम्पा (Adam Zampa)।

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *