इंडियन प्रीमियर लीग के 58वा मैच में बहुत जबरदस्त देखने को मिला था. दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया था. राजस्थान रॉयल्स ने पह्ल्ले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की शुरुआत बहुत ही लाजबाव रही थी. Trent Boult ने पहले ही ओवर में DELHI CAPITALS के खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
उस समय ऐसा लग रहा था की अब मैच पूरा राजस्थान की झोली में चला गया है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी गलती ने इस पुरे मैच में पानी फैर दिया था. यह बात है दूसरें ओवर की 3 गेंद की जब ट्रेंट बोल्ट ने मिशेल मार्श को यॉर्कर गेंद डाली. जिसको मार्श बिल्कुल भी नही समझ पाए. लेकिन बोल्ट ने LBW की अपील भी की थी. लेकिन ना तो अंपायर ने दिलचस्पी दिखाई और ना ही विकेट के पीछें खड़े संजू सैमसन ने तीसरे अंपायर के पास सोची.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs DC: स्टंप पर गेंद लगने के बाद हुआ ऐसा जिसे देखकर युजवेंद्र चहल भी रह गए हक्का-बक्का
इसके बाद जब बाद में इसको देखा गया था गेंद ऑफ स्टंप पर पिचिंग कर रही थी और विकटों की गिल्लिया उड़ रही थी. यही टर्निग पॉइंट्स आगे चलकर राजस्थान रॉयल्स की हार का सबसे बड़ा कारण बना था. उस समय मिशेल मार्श सिर्फ और सिर्फ 4 रनों पर खेल रहे थे. इस जीवदान के बाद इस खिलाडी ने मुड़कर नही देखा और एक के बाद एक गगनचुंबी चौके-छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
दोस्तों क्या आपको नही लगता की उस समय राजस्थान रिव्यु ले लेता तो वह मैच जीतने में कामयाब हो जाता. अगर आपको राजस्थान रॉयल्स की हार का सबसे बड़ा कारण को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ जरुर साँझा करे. साथ ही मिशेल मार्श की यह ताबड़तोड़ पारी कैसे लगी हमे कमेन्ट में जरुर बताए.