IPL 2022 का 59वा मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और के बीच खेला गया था. इसी बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के गेंदबाजों के आगे चेन्नई के बल्लेबाजी की एक ना चली और 16 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई और MI के सामने 98 रनों का लक्ष रखा.
इसम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36 धोनी के नाम रहे. जिसमे धोनी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. लेकिन इसी बीच इस मैच में एक तिलक वर्मा का हैरतअंगेज कैच भी देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें – IPL 2022: एमएस धोनी का बेपरवाह सिक्स देखकर कीरोन पोलार्ड की छुट्टी हँसी
आपको बता दूँ की कुमार कार्तिकेय को 13वा ओवर डालने के लिए रोहित शर्मा ने बुलाया. क्रीज पर खड़े ड्वेन ब्रावो ने कार्तिकेय की पहली ही गेंद को को एक्स्ट्रा कवर के के उपर से गेकंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाना चाहते थे. लेकिन घेरे में खड़े तिलक वर्मा ने जम्प लगाकर गेंद को हैरतअंगेज कैच में बदल दिया और ब्रावो पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें – IPL 2022: रोबिन उथप्पा की ऐसी फील्डिंग देखकर आप भी दांतों तले उँगली दबा लेंगे
तिलक वर्मा के इस उम्दा कैच को देखकर पूरी मुबई टीम और दर्शक भी हैरान रहा गए. इसी के साथ ही जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की Chennai Super Kings की टीम से कम के स्कोर पर दूसरी बार ऑल आउट हुई है. इसके साथ ही आईपीएल 2022 में CSK के प्लेऑफ का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चूका है.
दोस्तों आपको क्या लगता है अगर सीएसके की टीम जीत जाती तो क्या playoffs ipl 2022 में जगह बनाने में कामयाब हो जाती. इसके बारे में आपका क्या कहना है हमे अपने राय जरुर दे और साथ ही इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर और आपको तिलक वर्मा का यह हैरतअंगेज कैच कैसा लगा कॉमेट करकें जरुर बताए.