आईपीएल में गेंदबाज और बल्लेबाज का मैच में भुत बड़ा रोल होता है. जब कोई भी खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो जाता है तो उस टीम लिए वह समय बहुत ही मुश्किल भरा होता है. ऐसे कोई भी टीम नही चाहेगी की उसका कोई भी खिलाड़ी चोट जैसी घटना से गुजरे. लेकिन आईपीएल 2022 के 60वे मैच में ऐसी ही गटना देखने को मिली जिसे देखकर आपके भी पसीने छुट जाएगे.
ALSO READ – वीरेंद्र सहवाग ने CSK के अगले कप्तान के तौर इस खिलाड़ी को दिया पहला स्थान, जानिए
RCB और KXIP का मुकाबला चल रहा था. आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पीबीकेएस के बल्लेबाज ने बाउंड्री के चारों तरफ रन बरसाए और स्कोर बोर्ड पर रनों की जहड़ी सी लगा दी. इसी बीच कुछ ओवर निकलने के बाद 18 ओवर हर्षल पटेल को दिया गया था.
ALSO READ – VIDEO: लाइव मैच में दिखा गजब का ड्रामा, काली बिल्ली ने रोका मैच
हर्षल पटेल गेंदबाजी के दौरान बड़ा हादसा
Royal Challengers Bangalore ने सोचा क्यों रनों पर कुछ लगाम लगाई जाए. लेकिन इसी बीच जब हर्षल पटेल 17वे ओवर की चौथी गेंद डालने के लिए दौड़े उनका पैर पिच पर स्लिप कर गया और हर्षल बुरी तरह से पिच पर ही जोर से गिर गए. उसे देखकर सभी खिलाड़ी सोच में पड़. इसके बाद सभी खिलाड़ियों और अंपायर ने सब कुछ चैक किया. इसी के साथ ही हर्षल पटेल गेंदबाजी के दौरान बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचें.
ALSO READ – धोनी के संन्यास को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा ब्यान, धोनी दुनिया से उल्टा चलता है
तो दोस्तों आपको क्या लगता है हर्षल पटेल के बगैर क्या RCB की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी. आप अपने प्यारे-प्यारे कमेंट के साथ राय जरुर दे. अगर आप भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि हमे भी लिखने का जनून मिलता रहे.