आईपीएल 2022 के 63वे मैच में एक ऐसा अजीबोगरीब स्टंप आउट देखा गया जिसे देखकर आपकी भी हँसी निकला जाएगी. Lucknow Super Giants और Rajasthan Royals के बीच मैच चला रहा था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर खड़ा किया और लखनऊ के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी. लेकिन सी बीच मैदान में एक ऐसा स्टंप आउट देखने को मिला जिसे देखकर सभी अचंभित रहा गए
ये भी पढ़ें – धोनी ने की इस युवा खिलाड़ी तारीफ, कहा इनकी गेंद को हिट करना बहुत मुश्किल
लड़खड़ाने के बावजूद सैमसन ने हुड्डा के स्टंप को उखाड़ फैका
आपको बता दूँ की लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 24 गेंदों में 63 की जरूरत थी. उस समय 16वे ओवर में चहल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. युजवेंद्र चहल के सामना दीपक हुड्डा बल्लेबाजी कर रहे थे. चहल ने हुड्डा को गुड लेंथ गेंद को लेग स्टंप के बाहर गेंद को डाला. लेकिन गेंद नीचें रहने के कारण बल्ले और पैड के अंदरूनी हिस्से से लगकर विकेट के पीछें खड़े संजू सैमसंग के हाथों में चली गई.
ये भी पढ़ें – एमएस धोनी आईपीएल 2023 में होंगे सीएसके के कप्तान, कोच या मेंटर, जानिए गावस्कर का जवाब
इसके बाद संजू सैमसंग ने लड़खड़ाने हुए गेंद को पकड़ कर स्टंप पर लगा दी. लेकिन सैमसंग को फिर भी विश्वास नही हुआ की दीपक हुड्डा आउट हुए या नही. इसके बाद सैमसन ने दौबारा गेंद को पकड़ कर स्टंप को ही उखाड़ फैका, जिसे देखकर सभी क्रिकेट दर्शक और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हंसने लगे. अब अंपायर को भी इस आउट पर विश्वास नही हो रहा था. अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद क लिए अपील की गई और थर्ड अंपायर ने दीपक हुड्डा आउट करार घोषित कर दिया.
तो दोस्तों आपको संजू सैमसंग का यह फनी स्टंप को उखाड़ फैका कैसा लगा. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई या फिर आप सैमसंग के फैन है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.