IPL 2022 का 64वा मैच Punjab Kings और Delhi Capitals के बीच DY Patil Stadium में खेला जा रहा है. यह मैच दोनों ही टीमों के बहुत अहम होने वाला है. क्योकि दोनों ही प्लेऑफ की रेस के लिए लड़ रही है. अब देखना यह होगा की कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है.
इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अभी तक PBKS के लिए यह फैसला बहुत ही कारगर शाबित हुआ है. क्योकि पंजाब ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर david warner को पवेलियन भेज दिया हैं.
Also Read – विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा ब्यान
लियाम लिविंगस्टोन गेंद के आगे डेविड वार्नर धराशायी
पंजाब ने वार्नर की विकट लेकर शानदार मैच की शरुआत की है. लियाम लिविंगस्टोन ने डेविड वार्नर को ऑफ स्टंप के बाहर के गुड गेंद डाली. लेकिन वार्नर शॉट मारने के चक्कर में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े राहुल चाहर के हाथों में चली गई. चाहर ने कोई गलती नही की कैच को पकड़ने में. इसी के साथ ही Delhi Capitals को 0 रन पर ही हार्डहीटर बल्लेबाज वार्नर का विकेट खोना बहुत महेगा पड़ेगा.
Also Read
एमएस धोनी आईपीएल 2023 में होंगे सीएसके के कप्तान, कोच या मेंटर, जानिए गावस्कर का जवाब.
धोनी ने की इस युवा खिलाड़ी तारीफ, कहा इनकी गेंद को हिट करना बहुत मुश्किल
क्या दोस्तों डेविड वार्नर का विकट खोने के बाद दिल्ली की टीम मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है. अगर आप भी Delhi Capitals के फैन तो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे. इस विकट को लेकर आपकी क्या राय है वो कमेंट में जरुर साँझा करे.