IPL 2022 PBKS vs DC: DY Patil Stadium में खेले गए 64वे मुकाबले में Punjab Kings और Delhi Capitals के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. दिल्ली ने पहलें बल्लेबाजी करतें हुए 20 ओवर में 159 रन स्कोर पर टांग दिए और पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा.
पंजाब ने इस लक्ष्य का पिछा करते हुए अपने विकट जल्दी हो खो दिए थे. इस मुकाबले के लास्ट तक नही लग रहा था की दिल्ली इस मैच में PBKS को हराने में कामयाब रहेगी. लेकिन 17.3 ओवर में डेविड वॉर्नर के कैच ने पुरे मैच को ही पलट कर रख दिया.
डेविड वॉर्नर ने लपका अद्भुत कैच
आपको बता दूँ की शार्दुल ठाकुर ने जितेश शर्मा को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को पिचिंग करातें हुए फुल लेंथ गेंद डाली. जितेश शर्मा ने ठाकुर की इस गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुचाने के लिए हवा में शॉट खेले बैठे. लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े वार्नर ने दौड़ते हुए आगे की तरफ झुकते हुए कैच को लपक लिया.
Also Read – विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा ब्यान
डेविड वॉर्नर के इस अद्भुत् कैच को देखकर पंजाब किंग की हैरत में पड़ गई. क्योकि जितेश शर्मा Delhi Capitals के लिए सिरदर्द बन चुके थे. अगर Jitesh Sharma को दिल्ली कैपिटल्स की टीम आउट नही करती तो उनको इस मैच से हाथ धोना पड़ सकता था. लेकिन david warner के इस चमत्कारी कैच ने पुरे मैच को ही पलट कर रख दिया.
Also Read – एमएस धोनी आईपीएल 2023 में होंगे सीएसके के कप्तान, कोच या मेंटर, जानिए गावस्कर का जवाब
तो दोस्तों आपको क्या लगता है अगर Jitesh Sharma आउट नही होते तो पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में कामयाब हो जाते. आपका इसके बारे में क्या प्रतिकिया है हमे कमेंट में जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.