युवा खिलाड़ी को उभरने का एक ही मौका है आईपीएल के जरिये. अगर कोई गेंदबाज या बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ना चाहता है तो आईपीएल से बेहतर उसको कोई और विकल्प नही मिल सकता है. इसी को लेकर इरफान पठान ने युवा गेंदबाज को लेकर बड़ा ब्यान दिया है. जिसमे पठान ने युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन, मोहसिन खान और मुकेश चौधरी का नाम लिया है. इसके साथ साथ इरफान पठान ने उमरान मलिक को भविष्य का सबसे तेज गेंदबाज का टेग दिया है. उमरान मलिक लेकर कहा की यह गेंदबाज अपनी गति के कारण गेंद से मैदान में कहर बरपाएगा.
ALSO READ – डेविड वॉर्नर के इस अद्भुत कैच को देखकर पंजाब टीम की आँखे फटी की फटी रह गई
पठान का अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा ब्यान
पंजाब के सबसे सफल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 में सभी को अपनी गेंदबाजी के परेशान किया है. इसके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज आक्रामक नजर नही आया है. अर्शदीप ने ज्यादातर डेथ ओवरों में ही गेंदबाजी की है. हालांकि उनको डेथ ओवरों में केवल 7 ही विकेट हासिल हुए, लेकिन अर्शदीप का 12 मैचों इकॉनमी 7.69 का रहा है. जो एक अच्छे गेंदबाज की निशानी है. इसके साथ-साथ भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा की अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी के जरिये एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे तूफानी बल्लेबाजों को खामोश रखा है.
ALSO READ – विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा ब्यान
पठान ने कहा की डेथ ओवरों में धोनी और पांड्या जैसे खिलाड़ियों को खामोश रखना बहुत ही मुश्किल काम है. लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपनी कम उम्र और तेजधार गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े खिलाड़ी को रोकने में कामयाब रहे है. पंजाब की टीम में कगिसो रबाडा होने के बाद भी अर्शदीप कोई pbks की टीम में एक अलग ही पहचान मिल रही.
ALSO READ – एमएस धोनी आईपीएल 2023 में होंगे सीएसके के कप्तान, कोच या मेंटर, जानिए गावस्कर का जवाब
तो दोस्तों क्या Arshdeep Singh आईपीएल के बाद टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ पाएगा. इसके उपर आपका क्या विचार है. हमे कमेंट के जरिये जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो शेयर जरुर करे.