Most Maiden Over In IPL History-IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर

most-maiden-overs-bowled-in-ipl-history

IPL के इतिहास में सब रिकॉर्ड अपने आप में बहुत कुछ मायने रखता है. ऐसे में आपको Most Maiden Over In IPL History के बारे में बताने वाले है. वैसे आप सभी जानते ही है की टी-20 क्रिकेट में हर गेंद का कितना महत्व होता है यह सभी गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छी तरह से जानते है.

ऐसे में आईपीएल में Most Maiden Over In IPL किस गेदबाज ने डाले है इसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है, और वो कौन से टॉप-10 गेंदबाज है जिन्होंने IPL 2008 से लेकर 2019 तक Most Maiden Over In IPL में डालने का कीर्तिमान अपने नाम किया है.

Most Maiden Over In IPL History – आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फैकने वाले गेंदबाज

S.NoPlayerMatchOverWktsMaiden
1Praveen Kumar119420.49014
2 Irfan Pathan103340.38010
3 Dhawal Kulkarni90290.5868
4 Lasith Malinga122471.11708
5 Sandeep Sharma79290.5958
6 Bhuvneshwar Kumar117435.21338
7 Dale Steyn92351967
8 Amit Mishra147516.51576
9 Harbhajan Singh160562.21506
10 Munaf Patel63225.5745

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar – 14 Maiden Over)

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार जो की दाएं हाथ के मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. प्रवीण कुमार को गेंद को लाइन और लेंथ दोनों तरह से स्विंग करने का कीर्तिमान स्थापित था. अगर प्रवीण कुमार के आईपीएल आकड़ो पर नजर डाले तो Praveen Kumar ने आईपीएल के 119 मैचों की 119 पारियों में 90 विकेट अपने नाम कियें है. जिसमे प्रवीण कुमार ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर भी डाले है. जो की आज तक कोई भी गेदबाज आईपीएल में 14 या उससे अधिक Maiden Over नही कर पाया है.

PlayerMatchOverWktsMaiden
Praveen Kumar119420.49014

इरफान पठान (Irfan Pathan – 10 Maiden Over)

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के साथ कि थीं. पठान ने 2017 तक 103 आईपीएल मैचों की 101 पारियों के साथ आईपीएल को अलविदा कह दिया था. जिसमे इरफान पठान ने 2008 से लेकर 2017 तक अपने आईपीएल करियर में 10 Maiden Over डालने का कीर्तिमान स्थापित किया था.

PlayerMatchOverWktsMaiden
 Irfan Pathan103340.38010

धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni – 10 Maiden Over)

आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फैकने के मामले में धवल कुलकर्णी भी पीछें नही रहे है. कुलकर्णी ने अपने आईपीएल करियर में 90 मैचों की 90 परियों में 290.4 ओवर कियें थे. जिसमे 8 ओवर मेडन डाले थे. कुलकर्णी आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले तीसरे गेंदबाज है.

PlayerMatchOverWktsMaiden
 Dhawal Kulkarni90290.5868

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga – 8 Maiden Over)

श्रीलंका के तेज गेंदबाज और योर्कर किंग के नाम से मशहुर लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी के लाखों फैन्स दीवाने है. मलिंगा की योर्कर गेंदबाजी को देखकर बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुट जाते है. ऐसे में लसिथ मलिंगा के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो मलिंगा ने 2009 से लेकर 2019 तक 122 मैच खेले हैं. जिसमे 471.1 ओवर में 170 विकेट लेने में कामयाब हुए है. IPL में सबसे ज्यादा Maiden Over डालने के मामले में मलिंगा चौथे स्थान पर है. जिन्होंने अब तक 8 मेडन ओवर कियें है.

PlayerMatchOverWktsMaiden
 Lasith Malinga122471.11708

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma – 8 Maiden Over)

संदीप शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब की तरफ से की थी. जिसमे संदीप शर्मा ने आईपीएल का पहला मैच 11 मई 2013 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. शर्मा अब तक आईपीएल के 79 मैचों की 79 पारियों में 290.5 ओवर में 95 विकेट लिए है. संदीप शर्मा आईपीएल इतिहास के ऐसे पांचवे गेंदबाज है जो सबसे ज्यादा मेडन ओवर में कियें है. शर्मा ने 2013 से लेकर 2019 तक 8 Maiden Over डाल चुके है.

PlayerMatchOverWktsMaiden
 Sandeep Sharma79290.5958

इस लेख के माध्यम से आपने “Most Maiden Over In IPL” के बारे में जान लिया होगा. उम्मीद करते है जिसके बारे में आप खोज रहे थे उसकी जानकारी आपको मिल गई होगी. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको क्रिकेट से जुड़ी यह खाश जानकारी पसंद आई होगी.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *