आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. एक तरह है गुजरात की टीम जिसको हारना पसंद नही है और दूसरी तरफ राजस्थान की टीम जिसको हार मानना पसंद नही है. GT ने
टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है. Also Read – IPL Debut मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, जिसमे 4 भारतीय गेंदबाज भी शामिल
आपको बता दूँ की इस मैदान में खेले गए पीछे चार टी20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार में से 3 मैच जीतने में कामयाब रही है. ईडन गार्डन्स के मैदान में 180 रन बनाना अपनी जीत पक्की करना. आपको बात दूँ की RR और GT एक बार आमने-सामने हो चुकी है. जिसमे गुजरात की टीम ने 37 रनों से मैच को अपने नाम किया था. Also Read – IPL इतिहास में आज तक नही हुआ ऐसा कारनामा, टूट गया पिछले 14 सीजन का महारिकॉर्ड, जानिए
राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका
आईपीएल 2022 में पिछलें कुछ मैचों में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले जायसवाल ने किया RR की टीम को निराश. यश दयाल ने यशस्वी जायसवाल को ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद डाली. उस गेंद को Yashasvi Jaiswal फ्रंट फुट पर आक्रामक ऑफ ड्राइव शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद को अच्छी तरह से नही पढ़ पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेट के पीछें खड़े रिद्धिमान साहा के हाथों में आसान सा कैच थमा बैठें. Also Read – शिखर धवन ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले IPL में बने पहले खिलाड़ी
क्या दोस्तों यशस्वी जायसवाल के आउट होना के बाद भी राजस्थान रॉयल्स इस मैच में अपनी पकड़ बना पाएगी. आपको क्या लगता क्या RR की टीम GT की टीम को हराने में कामयाब होगी. इस मैच के बारे में आपका क्या विचार है. कौन सी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी.