IPL 2022 का अज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच टाटा आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अभी तक दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया है. दोनों टीम चाहेगी इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करनी. Also Read – IPL 2022 RR Vs GT: यश दयाल बने यशस्वी जायसवाल के लिए काल, अंपायर को भी नही हुआ विश्वाश
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन GT के लिए काल साबित हो रहे है. सैमसन ने अल्जारी जोसेफ को रिमांड पर लेते हुए एक ही ओवर में 2 छक्के ठोकर गेंदबाज के पसीने छुटा दिए.
पहले तो संजू सैमसन को अल्जारी जोसेफ को ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद डाली. संजू सैमसन ने उस गेंद को डीप मिड-विकेट के उपर से छ रनों के लिए बहेज दिया. इसके बाद एक गेंद डॉट डालने के बाद फिर सैमसन ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर प्रहार करते हुए एक और छक्का टाग दिया. Also Read – IPL Debut मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, जिसमे 4 भारतीय गेंदबाज भी शामिल
लेकिन ज्यादा समय तक Sanju Samson अपनी विकेट को नही बचा पाए और साई किशोर की गेंद पर अल्जारी को कैच थमा बैठें. संजू सैमसन ने GT खिलाफ 26 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस 47 रन की पारी में 3 छक्के और 5 चौकें भी शामिल थे. Also Read – शिखर धवन ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले IPL में बने पहले खिलाड़ी
लेकिन संजू इस पारी को बड़ी पारी में नही बदल पाए. किशोर ने गेंद को ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली. Sanju Samson उस गेंद को लॉन्ग-ऑन को और छ रन के लिए भेजना चाहते थे. लेकिन गेंद को हवा में ही उछाल बैठें और अल्जारी जोसेफ ने कोई गलती नही की कैच को पकड़ने में.