आईपीएल 2022 का पहला Qualifier मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया. एक तरफ गुजरात की टीम जिसने आईपीएल 2022 में हारना सिखा ही नही और दूसरी तरफ राजस्थान की टीम जिसको आसानी से हार मानना पसंद नही है. Also Read – छक्का समझकर गेंदबाज ने पटका सर, लेकिन बाद में जो उसे देखकर मैककॉय को भी नही हुआ विश्वास
लेकिन Gujarat Titans ने Qualifier 1 में अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखा और राजस्थान को 7 विकेट हराकर फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इसी बीच GT टीम की तरफ से 20 ओवर में वो सब कुछ देखने को मिला जो दर्शक देखना पसंद करते है. यश दयाल ने डाला नाटकीय 20वां ओवर. Also Read – 6 गेंद में चाहिए थे 16 रन, मिलर ने पहले 3 गेंदों पर 3 छक्के ठोकर मैच का पलटा तख्ता
यश दयाल ने डाला नाटकीय 20वां ओवर.
नो-बॉल, विकेट
आपको बता दूँ की 20वे ओवर की लास्ट गेंद यश दयाल ने जोस बटलर को डाली. बटलर ने उस गेंद को फ्रंट फुट पर खेलते हुए रन के लिए दौड़ पड़े और दूसरे के लिए वापस दौड़ते हैं. परंतु लॉन्ग-ऑन पर खड़े अल्जारी जोसेफ ने विकेटकीपर के हाथों में सीधा थ्रो करते है. बटलर अपनी विकेट को बचाने के लिए ड्राइव लगाई लेकिन फिर भी अपनी विकेट को नही बचा पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. परंतु उस गेंद को अंपायर ने नो बॉल घौषित कर दी. Also Read – संजू सैमसन ने उड़ाई गेंदबाज की धजिया, अल्जारी जोसेफ को जड़ दिए 2 छक्के
वाइड बॉल
इसके बाद यश दयाल रविचंद्रन अश्विन को ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद की लेकिन वाइड होने के कारण अश्विन गेंद को ना ही खेलना बेहतर समझा. परंतु नॉन स्ट्राइक पर खड़े रियान पराग रन लेने के लिए दौड़ पड़े और रविचंद्रन अश्विन क्रीज से भी नही निकले. इसी के साथ ही वाइड बॉल पर एक और रन आउट देखने को मिला. हालांकि अभी भी फ्री हिट जारी थी. यानी की Gujarat Titans ने एक ही गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ियों को चलता किया था. Also Read – IPL 2022 RR Vs GT: यश दयाल बने यशस्वी जायसवाल के लिए काल, अंपायर को भी नही हुआ विश्वाश