पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। बीसीसीआई की मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वर्ल्ड कप 1983 की विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को बोर्ड का 36वां अध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही सौरव गांगुली का कार्यकाल समाप्त हो गया। वे पिछले तीन साल से बोर्ड के चेयरमैन के पद पर विराजमान थे। वहीं, इस एजीएम में जय शाह को फिर से सचिव पद मिला है। 67 साल के बिन्नी 1983 विश्व कप और 1985 विश्व चैम्पियनशिप में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस दोनों खिताब को भारत ने जीता था।
विवादो में भी रह चूके है रोजर बिन्नी गौरतलब है की रोजर बिन्नी इससे पहले BCCI चयन समिति का हिस्सा रह चूके है, रोजर बिन्नी का बेटा स्टुअर्ट बिन्नी के चयन के वक्त रोजर बिन्नी पर आरोप लगा था की उन्होने अपने बेटे को भारतीय टीम में जगह दिलवाई है। इस बात पर रोजर बिन्नी ने सफाई देते हुए कहा था की जिस वक्त स्टुअर्ट बिन्नी नाम आया था, तब वो मीटिंग छोड़कर चले गए थे।
पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 36वें अध्यक्ष बन गए हैं। वे सौरव गांगुली की जगह लेंगे। रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे जिस कारण वे निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुने गए।
वे पहले एंग्लो इंडियन अध्यक्ष हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन खिलाड़ी रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप के हिस्सा थे। वे इस दौरान अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कुल 08 मैचों में सर्वाधिक 18 विकेट लिए थे।