महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इस मैच भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया है.
Also Read – IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए चयनकर्ता ने भारतीय टीम में एक-साथ इन 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
गायकवाड़ ने इस मैच के 49वें ओवर के एक के बाद एक 7 छक्के लगाकर एक ही ओवर में 43 रन ठोक डालें. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने दोहरा शतक भी अपने नाम किया. तो चलिए दोस्तों नजर डालते है इस पारी के उपर.
Also Read – IND vs NZ ODI: संजू सैमसन को दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग-11 में शामिल नही करने पर धवन का बड़ा बयान
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 50 ओवर में 330 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर में गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 220 रनों की नाबाद पारी खेली.
Also Read – IND vs NZ: तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द, न्यूजीलैंड 1-0 से आगे
Also Read – न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद भी धवन ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड
जिसके दौरान गायकवाड़ के बल्ले से 10 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. लेकिन 7 छक्के को गायकवाड़ ने एक ही ओवर में ठोक डालें.
Also Read – संजू सैमसन को भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं देने पर भड़के रवि शास्त्री
आपको बता दूँ की यूपी की तरफ से 49वां ओवर शिवा सिंह को दिया गया. इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवा को लगातार 5 छक्के ठोक डालें. उसके बाद पांचवी गेंद नो बॉल हो गई. गायकवाड़ ने इस नो बॉल का फायदा उठाते हुए एक और छक्का लगा दिया.
इसके बाद भी गायकवाड़ ने सबर नही की और 49वें ओवर की लास्ट गेंद पर भी छक्का जड़कर शिवा सिंह के एक ही ओवर में 43 रन जमा दिये.