IPL दुनिया की सबसे मनपसंद की जाने वाली क्रिकेट league है. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs Batsmen In IPL 2019) के बारे में बताने वाले है. क्योकि हर खिलाड़ी का खवाब होता है की वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करे और IPL Most Run का रिकॉर्ड अपने नाम करे.
तो चलिए जानते है. IPL 2019 most runs player यानी की आईपीएल 2019 सर्वाधिक रन के बारे विस्तार से. IPL 2019 में किस खिलाड़ी ने कितने मैचो में कितने की औसत से कितने रन बनाए है. इसके बारे में आपको अच्छे से बताने वाले है. तो चलिए दोस्तों नजर डालते है उन बल्लेबाजों के उपर जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन (Most Runs IPL 2019) अपने नाम किए है.
Most Runs Batsmen In IPL 2019- आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- David Warner
- K. L. Rahul
- Quinton de Kock
- Shikhar Dhawan
- Andre Russell
डेविड वॉर्नर – David Warner ( Run 692 )
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और Sunrisers Hyderabad के सलामी बल्लेबाज David Warner की बल्लेबाजो के लाखों दीवाने है. David Warner का बल्ला आईपीएल में आग उगलता है. डेविड वॉर्नर ने IPL 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहला स्थान हासिल किया था. अगर डेविड वॉर्नर के ipl 2019 की बेटिंग पर नजर डाली जाए तो वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में 12 मैचो की 12 पारियों में 143.86 Average से 692 रन बनाए है. जिसमे डेविड वॉर्नर के बल्ले से 57 चौकों और 21 छक्कों की बदोलत से 1 शतक और 8 अर्द्धशतक निकले है.
लोकेश राहुल – KL Rahul ( Run 593 )
Kings XI Punjab के सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज लोकेश राहुल की बल्लेबाजी को देखकर गेंदबाजो के भी पसीने छुट जाते है. अगर लोकेश राहुल के ipl 2019 की बेटिंग रिकॉर्ड के उपर नजर डाली जाए तो K. L. Rahul ने आईपीएल 2019 में 14 मैचो की 14 पारियों में 135.38 Average से 593 रन बनाए है. जिसमे KL Rahul के बल्ले से 49 चौके और 25 छक्के निकले है. लोकेश राहुल ने ipl 2019 में 1 शतक और 6 अर्द्धशतक भी लगाए है.
क्विंटन डी कॉक – Quinton de Kock ( Run 529 )
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर के तौर अपनी छाप छोड़ने वाले और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले Quinton de Kock ipl 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे थे. Mumbai Indians के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने ipl 2019 में 16 मैचो की 16 पारियों में 132.91 Average से 529 रन बनाए है. आईपीएल 2019 में Quinton de Kock का highest score 81 रन रहा है. क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 45 चौके और 25 छक्के की मदद से 4 अर्द्धशतक निकले है.
शिखर धवन – Shikhar Dhawan ( Run 521 )
टीम इंडिया के बाएं हाथ के हार्डहीटर बल्लेबाज और Delhi Capitals के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan की तूफानी बल्लेबाजी के लोग कायल है. इसी बल्लेबाजी की बदोलत ipl 2019 शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथा स्थान हासिल किया था. शिखर धवन ने ipl 2019 में 16 मैचो की 16 पारियों में 135.67 Average से 521 रन बनाए है. जिसमे शिखर धवन का बेस्ट स्कोर 97* रन नाबाद रहा था. धवन के बल्ले से 64 चौके और 11 छक्को के साथ 5 अर्द्धशतक भी निकले है.
आंद्रे रसेल – Andre Russell ( Run 510 )
वेस्टइंडीज टीम के तूफानी और आलराउंडर बल्लेबाज Andre Russell की बल्लेबाजी को देखकर गेंदबाज भी खोफ खाते है. आंद्रे रसेल जो Kolkata Knight Riders टीम की तरफ से खलेते है. जिन्होंने आईपीएल 2019 में अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया था. आंद्रे रसेल ने ipl 2019 में 14 मैचो की 13 पारियों में 204.81 की Average से 510 रन बनाए थे. जिसमे 31 चौकें और 52 छक्के शामिल थे. Andre Russell का ipl 2019 में बेस्ट स्कोर 80* नाबाद रहा था.
इस लेख के माध्यम से आपने Most Runs Batsmen In IPL 2019 के बारे में जान लिया होगा. उम्मीद करते है जिसके बारे में आप खोज रहे थे उसकी जानकारी आपको मिल गई होगी. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको क्रिकेट से जुड़ी यह खाश जानकारी पसंद आई होगी.