PAK vs NZ (WTC): न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों मैच ड्रॉ होने के बाद बराबरी पर समाप्त हो गया है। पाकिस्तान को कराची में ही पांचवे दिन के आखिरी शेसन तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 319 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 304 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान को बुरी तरह हारने से बचाई खराब रोशनी ने।
पाकिस्तान की टीम को खराब रोशनी का सामना करना पड़ा जिस वजह से शुक्रवार को आखिरी दिन खेल तीन ओवर पहले ही समाप्त कर दिया गया। जब अंपायर्स ने इस मुकाबले को ड्रॉ करने का ऐलान किया तब उस समय न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 1 विकेट की दरकार थी और पाकिस्तानी टीम को सिर्फ 15 की जरूरत थी।और पाकिस्तानी टीम हारने से बच गई। नहीं तो पाकिस्तानी टीम की उसके घर पर यह लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज की करारी हार होती।
दोनों टीम हो चुकी है WTC से बाहर
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमें ही मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। इस मुकाबले के ड्रॉ होने से फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट कप के फाइनल की रेस पर तो कोई फर्क नहीं पड़ा है। लेकिन पाकिस्तान की अपने घर पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज की हार जरूर मौसम की वजह से टल गई है।
पिछले साल भी बुरी तरह से हारा था पाकिस्तान.
साल 2022 में पाकिस्तान का प्रर्दशन
इससे पहले पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 और फिर साल 2022 के अंत में इंग्लैंड ने 3-0 से पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में उसी के घर में धोया था।
पाकिस्तान की इस हार को टालने में बड़ा योगदान रहा टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद का।इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 449 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 408 रन ही बना पाई थी।
न्यूज़ीलैड 319 रनों का लक्ष्य दिया था।
दूसरी पारी में 41 रनों की लीड के साथ खेलने उतरी कीवी (न्यूजीलैंड) टीम ने 5 विकेट पर 277 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 319 रनों का लक्ष्य मिला था। पाकिस्तान की टीम का शुरुआत बेहद निराशेजनक और खराब रही। चौथे दिन के अंत तक मेजबान टीम का स्कोर 0 रन पर दो विकेट था।
सिर्फ 80 रन पर पाकिस्तान के आधे दर्जन खिलाड़ी हुए आउट.
पाकिस्तान की टीम बेहद मुश्किल में पड़ गई थी। 80 रन पर आधी टीम आउट हो चुकी थी। लेकिन एक छोर पर विकेटकीपर सरफराज अहमद टिके रहे और 118 रनों की शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया। लेकीन सरफराज अहमद नाबाद नहीं लौट पाए। लेकिन उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को हार से बाल- बाल बचा लिया।