IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की ओर से बल्लेबाज़ नुवानिंदु फर्नांडो ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया.
इस खिलाड़ी ने लगाया अपने पहले डेब्यू मैच मे अर्धशतक
फर्नांडो ने अपने पहले डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगा दिया. वो श्रीलंकाई टीम की ओर से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज़ बन गए है. इस मुकाबले में नुवानिंदु फर्नांडो ने 63 बॉल पर 50 रनों अर्धशतकिय की पारी खेली. फर्नांडो ने इस पारी में 6 चौके लगाए. नुवानिंदु फर्नांडो से पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ एशेन बंडारा ने 2021 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया था. उन्होंने अपनी उस पारी में 50 रन बनाए थे.
कौन कौन श्रीलंका के बल्लेबाज लगा चूके है अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक
अगर श्रीलंका के और बल्लेबाजों की बात करें तो सुनील वेट्टीमुनी श्रीलंका की ओर से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज़ बने थे. उन्होंने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में यह रिकार्ड बनाया था. सुनील वेट्टीमुनी ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद चमारा सिल्वा से 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 55 रनों की शानदार पारी खेली, अशन प्रियंजन ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मुकाबले में 74 रनों की पारी और कुसल मेंडिस ने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 51 रनों की पारी खेली थी.
कुल कितने मैच खेलें है नुवानिंदु फर्नांडो
नुवानिंदु फर्नांडो अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 31 मुकाबले खेल चुके हैं. फर्नांडो इन मैचों की कुल 45 पारियों में उन्होंने 40.25 की औसत से 1771 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. फर्नांडो का सबसे ज्यादा उनका हाई स्कोर 148 रनों का रहा है. वहीं इसके अलावा फर्नांडो ने 23 लिस्ट-ए और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं.