IND vs SL: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया. इस मैच में भारत ने 4 विकट से शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में जीत के बदौलत भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 के अंतर से सीरीज पर कब्जा पर बना लिया है।
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने कर दिया कमाल
यह मुकाबला इतना अहम रहा की टीम इंडिया के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है। क्योंकि भारत शुरुवात समय में बड़े झटके लगे। मुश्किल हालात में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरा।
नहीं चल पाए रोहित,विराट
ईडन गार्डन्स के मैदान में खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और महान बल्लेबाज विराट कोहली दोनों बल्ले से अहम भूमिका निभाने से चूक गए। लेकिन लागातार आलोचनाओ के बाण को झेल रहे केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप से पहले एक शुभ संकेत देने का प्रयास किया है।टीम इंडिया को श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में 216 रन का एक बड़ा लक्ष्य दिया था। यह लक्ष्य पिछले मुकाबले के शतकवीर विराट कोहली और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित के सस्ते में निपट गए और यह मैच मुश्किल सा बन गया।
कौन कौन कितना रन का योगदान दिया।
कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस मुकाबले में सिर्फ 21 रन बना पाए। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए तो विराट कोहली सिर्फ 4 रन का ही योगदान दे सके।भारत 15वें ओवर ख़त्म होने पर 86 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था।पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उनके क्रीज पर पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने 2 और विकेट गंवाए जिसमें 28 रन बनाकर आउट होने वाले श्रेयस अय्यर भी शामिल थे।
राहुल ने सूझ-बूझ के साथ इस मुकाबले को खेला।
लेकिन राहुल हालात के मुताबिक बेहद सुस्त रफ्तार से खेल रहे राहुल टिके रहे। उन्होंने 103 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी समझदारी भरी पारी खेली, कोई रिस्क नहीं लेने का प्रयास किया। और 53 गेंदों में 36 रन बनाए। हालांकि वह टीम के 161 के टोटल पर थोड़ी जल्दी आउट हो गए, पर उनके बाद आए शादनदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल ने कोई कसर बाकी नहीं रहने दी। अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए 21 रन पीट डाले।
टीम इंडिया का अजेय रिकार्ड को नहीं तोड़ पाई श्रीलंकाई टीम
टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 43.2 ओवर में जीत लिया।इस विजय के साथ श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में अजेय रिकॉर्ड भी बरकरार रहा। यह भारतीय जमीन पर 11वीं वनडे सीरीज खेली गई और टीम इंडिया ने हर मौके पर श्रीलंकाई टीम को परास्त करके इस सीरीज को अपने झोली में डाल दिया है।