IND vs SL: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे कोलकाता में खेला गया। जिसमें मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया और इस जीत के साथ सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है।
40 बॉल रहते ही भारत ने जीत दर्ज की।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इडेन गार्डेंन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 40 गेंद बाकी रहते हुए श्रीलंकाई टीम से जीत छीन लिया। इंडिया 216 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
श्रीलंका बनी सबसे ज्यादा हारने वाली टीम
श्रीलंकाई टीम इस हार के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है और साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज हो गया है।दसुन शनाका की कप्तानी में खेल रही श्रीलंकाई टीम को कोलकाता वनडे में हार के साथ ही दोहरा झटका लगा है। एक तरफ जहां मेहमान टीम की यह भारत को सरजमीं पर वनडे सीरीज में 11वीं हार है तो वहीं दूसरी तरफ वह वनडे क्रिकेट में इतिहास में सर्वाधिक हार झेलने वाली टीम भी श्रीलंका बन गई है।
भारत एकदिवसीय क्रिकेट हारने में दुसरे स्थान पर काबिज है।
श्रीलंका ने वनडे मुकाबले में भारत को हार मामले भारत को पीछे छोड़ दिया है और अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम भी बन गई है। श्रीलंकाई टीम की यह 437वीं हार है, जबकि भारतीय टीम अब तक 436 मुकाबले हारी है। वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसे 419 मुकाबले में हार मिली है। इनके अलावा वेस्टइंडीज (402) और जिम्बाब्वे (390) के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं।