IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज अपना जलवा दिखा दिया। गिल ने इस मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतकिय पारी खेली। गिल ने 97 बॉल में 14 चौके-2 छक्के की मदद से कुल 116 रन बनाए। ये गिल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर की दूसरी सेंचुरी थी।
सुभमन का तूफान देख हवा हुई श्रीलंकाई टीम।
शुभमन का तूफान देख श्रीलंकाई गेंदबाज हवा हो गए। लेकीन 34वें ओवर में कसुन रजिता ने गिल को अपना शिकार बना लिया। रजिता ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन को भेज दिया। गिल इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से तो चूक गए, लेकिन उम्मीद है कि वे अगले वनडे में दुनियाभर के कई दिग्गजों को पछाड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम काबिज कर लेंगे।शुभमन गिल के पास वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बनने का मौका हैं। फिलहाल ये वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के नाम दर्ज है। उन्होंने 18 पारियों में एक हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जमां ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सबसे तेज एक हजार रन पूरे किए थे।
गिल के यह भी रिकॉर्ड मौजूद है।
गिल के नाम वनडे की 18 पारियों में दो शतक के साथ 894 रन दर्ज हो गए हैं। अब यदि वे अगले वनडे में 106 रन की पारी खेल लेते हैं तो सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।फिलहाल दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही बल्लेबाज इमाम उल हक का नाम दर्ज है। इमाम ने 19 पारियों में 1 हजार रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने डेब्यू के महज 1 साल 99 दिनों में ये रिकॉर्ड बना दिया था। गिल को वनडे डेब्यू किए लगभग 3 साल हो चुके हैं, ऐसे में वे इमाम उल हक की बराबरी करने के बावजूद तीसरे स्थान पर जाएंगे। यदि गिल ऐसा करते हैं तो वे वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ देंगे।
सुभमन के आगे कितने बल्लेबाज
रिचर्ड्स ने 21 पारियों में ये रन बनाए थे। विंडीज के दिग्गज ने वनडे डेब्यू के चार साल बाद ये रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 22 जनवरी 1980 को एक हजार रन पूरे किए थे। सुभमन गिल के पास अब रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो पारियां और 106 रन हैं। गिल के पास 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका हैं।
विराट कोहली भी सुमार है इस सूची में।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के नाम भी वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट ने 24 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था। अगर सुभमन गिल को खेलने का मौका मिला तो गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी को होने वाले वनडे में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।