IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने जीत के साथ वनडे सीरीज का अंत क्लीन स्वीप के साथ किया.
वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत
भारत ने इस मैच में दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम पर 317 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने श्रीलंका को इस सीरीज में पूरी तरह से परास्त कर दिया है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 391 रनों का विशाल लक्ष्य श्रीलंका के सामने खड़ा किया। जिसके सामने पूरी श्रीलंकाई टीम 73 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के चार विकेट अपने नाम किया.
पावरप्ले में सिराज की घातक गेंदबाजी का सामने करने की ताकत श्रीलंकाई टीम में नहीं थी वह उनके बॉलिंग के सामने संघर्ष करते दिखे. यही वजह है कि यह मुकाबला एकतरफा रहा और श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी मुकाबला गंवा बैठे.
कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुवात दी।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम के लिए शानदार नीव रखी . दोनों ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा के आउट होने के बावजूद भी शुभमन गिल नहीं रुके. उन्होंने विराट कोहली के साथ डटकर बैटिंग की और अपनी शतकीय पारी पूरा किया. गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद विराट ने रन बनाने में कोई कोताही नहीं बरती और जिम्मेदारी उठाई. 85 गेंदों पर 100 रन पूरे करने वाले विराट कोहली ने इसके बाद अगली 25 गेंदों पर 66 रन पीट दिए. इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 166 रन आए.
रोहित शर्मा ने जीतकर मैच जीत लिया
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए. सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है. हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक यह मैच नहीं खेले. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया था. वनडे सीरीज की बात करें तो पहले मैच में विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जड़ा. इसके अलावा रोहित और शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. दूसरे वनडे में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी. इसके बाद केएल राहुल ने खराब शुरुआत के बाद नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था।.
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन team
एन फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, एशेल भंडारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जेफ्री वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कासुन रजिता और लाहिरू कुमारा.