Ravindra Jadeja: भारतीय टीम में एक अलग ही पहचान बनाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के चलते अपना नाम बनाया है.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में Ravindra Jadeja Biography, Ravindra Jadeja’s Wife, Lifestyle के बारे में अच्छे से बताने वाले है. अगर आप भी इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हिया तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे.
रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय
टीम इडिया के सबसे सफल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के नवगम घेड में राजपूत परिवार में हुआ था. रवींद्र जडेजा के पिता जद्दू को एक आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे. लेकिन सर रवींद्र जडेजा की क्रिकेट में बहुत ज्यादा रूचि थी.
परंतु बचपन में जडेजा को अपने पिता का डर भी बहुत ज्यादा लगता था. उसके बावजूद रवींद्र जडेजा ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा और पूरा भी किया.
रवींद्र जडेजा का परिवार
सर रवींद्र जडेजा के पिता नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा है. जो एक निजी सुरक्षा एजेंसी में चौकीदार का काम करते थे. इसके साथ ही उनकी माता का नाम लता जडेजा जो एक गृहिणी थीं.
लेकिन 2016 में एक दुर्घटना में उनकी मां का निधन हो गया. इस हादसे के बाद जडेजा बहुत ज्यादा दुखे हो गए और एक बार तो क्रिकेट को छोड़ने का फैसला भी कर लिया था.
जडेजा के परिवार में उनकी एक बहन भी है जिनका नाम नैना जडेजा है जो एक नर्स का कार्य करती है. इसके बाद साल 2016 में जडेजा ने रीवा सोलंकी से शादी की और एक साल बाद इन दोनों की एक बेटी हुई.
सर रवींद्र जडेजा की शादी कब और किसके साथ हुई?
रॉकस्टार रवींद्र जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रीवा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.
जडेजा के कितने बच्चे हैं?
जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रीवा सोलंकी के साथ शादी करने के बाद 13 जून 2017 को बेटी का जन्म हुआ. जडेजा की बेटी का नामा निध्याना है.
रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी की लव स्टोरी
रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी की पहली मुलाकत एक पार्टी के दौरान हुई थी. इन दोनों ने एक दूसरे को देखते हुए ही प्यार करने का मन बनाना किया था. जडेजा ने एक इंटरव्यू में में बयान देते हुए कहा की मुझें रीवा आकर्षक, पढ़ी-लिखी और समझदारी लगी थी.
इसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे को नंबर दिया. धीरे-धीरे इन दोनों के बीच बाते होने लगी. 3 महीने तक एक दुसरे को डेट भी किया था.
तब तक ये दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानने लगे. इसके बाद इन दोनों ने शादी के लिए घर वालो से बात की और 5 फरवरी 2016 को सगाई कर ली.