India vs New Zealand: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 के पहले मुकाबले में 21 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड इस जीत के साथ वनडे सीरीज में मिली क्लीन स्वीप वाली हार को भुलाकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड ने भारत को हराया
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 176 रन पीट डाले। इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया को शुरुआत में मिले लगातार झटकों से उभर नहीं सकी और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बना पाई। टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंद में 50रन की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंद में 47 रन कर आउट हो गए।
मिचेल का रहा दबदबा
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में महज 11 रन देकर दो विकेट चटकाए। माइकल ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने भी इस मुकाबले में दो-दो विकेट चटकाए।
कैसी रही न्यूजीलैंड की पारी।
इस मुकाबले में पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल के अर्धशतक के साथ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। झारखंड क्रिकेट संघ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी हुई। न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की एक अहम साझेदारी हुई।फिर ताबड़तोड़ 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए।
काम ना आई सुंदर की पारी।
वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को डबल झटके दिए। सुंदर पांचवें ओवर में फिन और चैपमैन को आउट कर दिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स 22 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच डेवोन कॉनवे अर्धशतक बनाकर आउट हुए। कॉनवे ने 35 गेंद में 52 रन बनाए। कॉनवे के आउट होने के बाद ब्रेसवेल रन आउट हो गए। हालांकि मिशेल ने आखिरी ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 27 रन बटोरे। टीम इंडिया ने बचे आखिरी दो ओवरो में 35 रन लुटा डाले जो टीम इंडिया के लिए बुरा साबित हुआ।