IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है. इस टेस्ट सीरिज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुरूआती 2 टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरिज में 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी है.
इसी सीरिज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा. लेकिन इस टेस्ट सीरिज में कप्तान रोहित शर्मा के लिए लोकेश राहुल की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है.
ऐसे आज हम आपको इस लेख में तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले है. तो चलिए जानते है कप्तान रोहित आखिर तीसरे टेस्ट मुकाबले में किस-किस को मौका देते है.
सलामी जोड़ी
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. लोकेश राहुल को बार-बार मौके देने के बाद भी कुछ खास नही कर पा रहे है. लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपने साथ ओपनर के तौर पर राहुल को मैदान में उतार सकते है.
मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बहुत ही मजबूत है. क्योकि इसमें चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी मौजूद है. जो बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.
टीम इंडिया के गेंदबाज
वैसे भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अपनी टीम को शुरुआत बहुत अच्छी दिलाई है. ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज