Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट सीरिज का आज तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला रहा है. 4 मैचो की सीरिज में भारत ने पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरिज में 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी है.
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और एक के बाद विकेट गवाते चले गए.
Big man gone 💔#ViratKohli #INDvAUS #AUSvsIND pic.twitter.com/gTeZAisLhK
— Muhammad Noman (@nomanedits) March 1, 2023
हालांकि विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत बहुत ही लाजबाव की थी. सभी क्रिकेट दर्शको को लग रहा था कोहली आज अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलेगे.
लेकिन टॉड मर्फी की एक फिरकी गेंद कोहली की पार का अंत कर दिया और 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
कोहली हुए टॉड मर्फी की गेंद पर चारों खाने चित
Big man gone 💔#ViratKohli #INDvAUS #AUSvsIND pic.twitter.com/gTeZAisLhK
— Muhammad Noman (@nomanedits) March 1, 2023
कोहली जब क्रीज पर आए तो भारत 3 विकेट गवा चुका था. जिसके चलते कोहली अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 22वाँ ओवर टॉड मर्फी लेकर आए.
इस ओवर की चौथी गेंद को टॉड मर्फी ने ऑफ स्टंप पर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. कोहली ने इस गेंद से बचने के लिए लाइन के पार आकर शॉट खेलने की प्रयास किया.
लेकिन गेंद बल्ले से न लगकर पैड पर लग गई. विरोधी टीम ने इसकी अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. इसके बाद विराट ने तीसरे अंपायर से रिव्यू लिया.
लेकिन रिव्यू में विराट कोहली आउट हो जाते है और कोहली को निराश होकर मैदान से बाहर जाना पड़ता है. इस विकेट के साथ ही भारत का 70 रनों पर 6ठे विकेट पतन हो जाता है.
क्या भारतीय टीम इस तीसरे टेस्ट मैच में अपना दबदबा बनाने में कामयाब हो पाएगी या फिर इस मैच से हाथ धो बैठेगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.