भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरिज का तीसरा टेस्ट मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.
ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और सस्ते में विकेट खोकर पवेलियन लौट गए और भारत पहली पारी में 33.2 ओवर 109 रन ऑल आउट हो गई.
#ViratKohli and Rahul Dravid's contrasting reactions on #UmeshYadav's six 😂@imVkohli @y_umesh #IndvsAus #BorderGavaskarTrophy #RohitSharma #ShubmanGill #ravindrajadeja #axarpatel #klrahul #shreyasiyer #TeamIndia #BCCI #KsBharat @mufaddal_vohra @CricCrazyJohns @ABCricinfo16 pic.twitter.com/oRQW37g7rG
— Anmol Narang (@Anmol_Narang_) March 1, 2023
लेकिन जो काम टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी नही कर पाए वो कर दिखाया टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने. ऑस्ट्रेलिया क्वे खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 2 छक्के की सहायता से 17 रनों की बहुत ही बहुमुल्य पारी खेली.
इस पारी के दौर एक ऐसा भी छक्का था. जिसने विराट कोहली का दिल जीत लिया था. तो चलिए देखते है वीडियो के द्वारा.
#ViratKohli and Rahul Dravid's contrasting reactions on #UmeshYadav's six 😂@imVkohli @y_umesh #IndvsAus #BorderGavaskarTrophy #RohitSharma #ShubmanGill #ravindrajadeja #axarpatel #klrahul #shreyasiyer #TeamIndia #BCCI #KsBharat @mufaddal_vohra @CricCrazyJohns @ABCricinfo16 pic.twitter.com/oRQW37g7rG
— Anmol Narang (@Anmol_Narang_) March 1, 2023
उमेश यादव का गगनचुंबी छक्का
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 30वाँ ओवर स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन लेकर आए. इस ओवर की आखरी गेंद लियोन ने ऑफ स्टंप पर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली.
उमेश यादव ने घुटनों को मौड़ कर गेंद को मिड-विकेट स्टैंड उपर स्लॉग स्वीप खेलते हुए गेंद को 6 रनों के लिए भेज दिया. जिसे देख गेंदबाज अचंभित रह गया. इतना ही नही इस छक्के को देखकर किंग कोहली भी बहुत ज्यादा खुश दिखाई दिए.