भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहलें बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
लेकिन कगारु टीम की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नही टिक पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. इसी के साथ ही टीम इंडिया पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रनों के कुल स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गए.
इसके जबाव में भारत ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को भी पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर दिया. इसके साथ उमेश यादव ने एक ऐसी गेंद डाली की विकटों की धज्जियां उड़ा दी.
How good was this delivery? With this dismissal, Umesh Yadav completed his 100th Test wicket in India.
— Cricket.com (@weRcricket) March 2, 2023
📽️: @BCCI #UmeshYadav | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/XUudyEe4d1
उमेश यादव ने स्टंप को भेजा हवाई यात्रा पर
टेस्ट क्रिकेट में जब भी कोई तेज गेंदबाज विकटों को उखाड़ता है तो क्रिकेट दर्शको को बहुत ज्यादा आनंद आता है. ऐसा ही देखने को मिला टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंदबाजी में.
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसी गेंद डाली की स्टंप की गाड़ी बना दी. उमेश ने भारत की तरफ से तीसरे टेस्ट मैच में 74वाँ ओवर लेकर आए.
जिसका सामना ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद उमेश ने ऑफ स्टंप के बाहर पिच करवाते हुए शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद डाली.
उमेश की यह हेंड पड़ने के बाद पूरी तरह से रिवर्स हुई और मिचेल स्टार्क इस गेंद को पढ़ने में धोका खा गए. जिसके चलते उमेश यादव की इस खतरनाक गेंद पर स्टार्क बुरी तरह से बोल्ड हो गए.
उसके बाद यह वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस आउट के साथ उमेश यादव ने भारत में अपना 100वां टेस्ट विकेट पूरा कर लिया है.