भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज यह टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के 180 रन और ग्रीन के 114 रनों की बदौलत पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 571 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
Moment to savour 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
This is #TeamIndia 🇮🇳#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/j6ZR8R8fZr
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों की शतकीय पारी खेली और गिल के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाते हुए 186 रन बनाए.
इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के अलावा ऑलराउंडर पटेल ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को विशालतम स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
Moment to savour 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
This is #TeamIndia 🇮🇳#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/j6ZR8R8fZr
पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 91 रनों की बढ़त मिली और जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन 175 रन पर 2 विकेट खोकर घोषित कर दी और इस टेस्ट मैच को ड्रा करवा लिया.
भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज का पहला और दूसरा टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया था और इसी वजह से भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है.