IPL Hat-trick: इस वर्ष 2023 में आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जाने वाला है. इससे IPL से पहले आइए जानते हैं कि अब तक कितने गेंदबाज़ टूर्नामेंट में हैट्रिक कारनामे अपने नाम कर चुके हैं.
आईए जानते हैं सभी खिलाड़ियों के कारनामे
अभी तक आईपीएल में अब तक कुल 18 गेंदबाज़ों ने हैट्रिक अपने नाम की है. इन गेंदबाज़ों में से एक गेंदबाज़ ने 3 बार और एक ने दो बार हैट्रिक अपने नाम की है. लिस्ट में भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा 3 बार हैट्रिक लेकर अव्वल नंबर पर काबिज़ हैं.
युवराज सिंह: इस आईपीएल के हैट्रिक लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 2 बार हैट्रिक अपने नाम किया है. युवराज सिंह ने अपने आईपीएल में करियर में कुल 132 मैच खेले हैं.
सुनील नारायण: इसके अलावा देखें तो बाकी सभी खिलाड़ियों ने 1-1 बार हैट्रिक अपने नाम झटका है. इस लिस्ट में सुनील नारायण से लेकर कई दिग्गज और स्टार गेंदबाज़ शामिल हैं.
Harshal Patel was the latest entrant yesterday in the list of players to take a hat-trick in the IPL 👏
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 27, 2021
Here's a list of all the players who have taken a hat-trick in the IPL so far 🙌
Will we see any more hat-tricks this season? 🤔#IPL2021 #RCBvMI pic.twitter.com/tAyCfvwqNN
रोहित शर्मा: इस हैट्रिक की लिस्ट में हिटमैन यानी रोहित शर्मा का नाम भी दर्ज है. रोहित शर्मा भी अब तक अपने आईपीएल करियर में गेंदबाज़ी करते हुए एक बार हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं.
हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की कतार
इसके अलावा, इस लिस्ट में इतने खिलाड़ी मौजुद हैं, अजीत चंदीला, मखाया एनटिनी, अक्षर पटेल, सैमुअल बद्री, युजवेंद्र चहल, प्रवीण कुमार, प्रवीण तांबे, शेन वाटसन, लक्ष्मीपति बालाजी, श्रेयस गोपाल, हर्षल पटेल, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट और सैम कुरेन शामिल हैं.
चहल की पहली पहल चहल के नाम।
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीज़न यानी 2022 में युजवेंद्र चहल टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ बने थे. इसी के साथ, वो सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी थे. चहल ने उस सीज़न में 27 विकेट अपने नाम किए थे.