WPL Catch: वुमेन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेले मुकाबले में मुबई टीम की कप्तान ने शानदार कैच लपका. उनके इस कैच का वीडियो डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया.
मुंबई इंडियंस लागातार जीत रही है मुक़ाबला
यह WPL के टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जा रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस अपना छठा मैच खेल रही है. टीम पिछले पांच मैचों में लगातार जीत अपने नाम कर चुकी है.
डब्ल्यूपीएल की ओर से शेयर किए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई इंडियंस वुमेन की कप्तान हरमनप्रीत कौर स्लिप पर फील्डिंग करती दिखाई दीं. यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी देविका वैद्य ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट का बहारी किनारा लेते हुए स्लिप पर मौजूद हरमनप्रीत कौर की ओर गई.
हालांकि गेंद उनके काफी दूर थी लेकिन फिर भी, हरमनप्रीत ने शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. उनकी डाइव देखते ही बन रही है. कैच को लपकने के बाद वो गेंद को अपनी दो उंगलियों में फंसाए हुए दिखीं.
A ripper from Harmanpreet Kaur 🔥😮#WPL2023 I #MIvUPWpic.twitter.com/Ox8K3xk2RI
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) March 18, 2023
किसने लपका शानदार कैच
इससे देविका वैद्य 7 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. यह शानदार कैच दूसरी पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हुआ. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज यह ओवर फेंक रही थीं. इस मैच पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम काफी कमज़ोर स्थिति में दिखाई दी.
127 पर ऑलआउट
टीम 20 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई. ओपनिंग पर आईं हेली मैथ्यू ने 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 35 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया.
इसके अलावा, इस्सी वोंग ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 3 चौके लगाकर 25 रन बनाए. वहीं, टीम की बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं. जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।