IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे के लिए टॉस जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जबकि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह एलेक्स कैरी और नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the second #INDvAUS ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/dzoJxTOHiK@mastercardindia pic.twitter.com/4lrsbQGW4p
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है। रोहित और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है।
टीम इंडिया में कौन अंदर कौन बाहर ?
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
दूसरे वनडे मुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है।
मैच के लिए मौसम की भविष्यवाणी आंधी के साथ बारिश की है। बारिश की संभावना के चलते दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।
☀️#INDvsAUS sky is clearing in Visakhapatnam since noon. The water vapour image of morning and now shows that rain bands have completely vanished, hope for the match to start today. It can be a reduced number of overs after clearing wet outfield!🏏#Vizag #INDvAUS #ODISeries pic.twitter.com/A7Imynmmaj
— Parthan IN Weather (@PIW44) March 19, 2023
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक विशाखापट्टनम में मैच के दौरान करीब चार घंटे बारिश हो सकती है। रविवार को मैदान के ऊपर बादल मंडराने की संभावना 77 प्रतिशत है।
वहीं, दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आंधी और बारिश की संभावना है। सुबह में बारिश हो रही थी, लेकिन अभी फिलहाल बारिश रुकी हुई है।