भारत ने 1 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 5 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 3 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. दूसरे छोर पर विराट कोहली मौजूद हैं. कोहली ने 1 गेंद में 1 रन बनाया है.
शुभम गिल जीरो पर आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है.
The best in the business, @imVkohli, arrives to the crease.
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 19, 2023
Expect those signature drives and flicks this innings! 😍
Tune-in to the 2nd Mastercard #INDvAUS ODI, LIVE on the Star Sports Network & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #Cricket pic.twitter.com/EMTCU8uG6f
भारत को बड़ा झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे हैं. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने शिकार बनाया.
भारत ने पहले ओवर की तीन गेंदों में तीन बनाए हैं.
Mitchell Starc strikes early for Australia ☝️
— ICC (@ICC) March 19, 2023
Shubman Gill is back in the pavilion! #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/XZjAlQJfK8
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा था.
विराट और रोहित की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. शुभमन गिल का विकेट 3 के स्कोर पर गंवाने के बाद भारत ने 3 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं. कोहली 14 और रोहित 11 रन बनाकर मैदान पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा और सूर्य कुमार भी आउट
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लगातार गेंदों पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया है. स्टार्क ने पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को स्मिथ के हाथों कैच कराया जबकि सूर्या को अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया. रोहित 13 रन बनाकर आउट हुए जबकि सूर्या खाता भी नहीं खोल सके.