भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कगारु टीम की शुरुआत बहुत ही लाजबाव रही.
लेकिन भारत की खतरनाक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को घुटने टेकने ही पड़े. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए खतरा बन रहे मिशेल मार्श को भी अपना शिकार बना लिया.
https://twitter.com/GujaratiSunny1/status/1638485410564259841
Hardik Pandya ने किया Marsh का शिकार
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक ने पांड्या ने खतरनाक गेंदबाजी के चलते मिशेल मार्श का 47 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
पांड्या ने मार्श को गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिच करवाते हुए गुड लेंथ की शॉर्ट गेंद डाली. इस गेंद को मिशेल मार्श ऑफ साइड की तरफ ड्राइव करना चाहते थे.
लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स में जा टकरा जाती है. इसी के साथ इस मैच में हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कगारु टीम के तीसरे खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे.
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. आपको पांड्या द्वारा ली गई मिशेल मार्श की विकेट कैसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताए.