(IPL-2023): आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में पंजाब किंग्स इलेवन का सफर हार से समाप्त हो गया. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दिया .
पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद राजस्थान ने 2 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
The @rajasthanroyals stay alive in the season courtesy of a remarkable chase 🙌#RR clinch a 4-wicket victory in Dharamsala 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/rXvH1o0uf1
राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
राजस्थान के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है. पॉइंट्स टेबल में पंजाब 12 अंकों के साथ 8वें जबकि राजस्थान 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर काबिज़ है.
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहला झटका 12 के स्कोर पर लगा, जब जोस बटलर (0) को कागिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनरशिप की.
देवदत्त को अर्शदीप ने हरप्रीत बरार के हाथों कैच कराया. उन्होंने 30 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 51 रन का योगदान दिया. राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी ने 50 जबकि शिमरोन हेटमायर ने 46 रन बनाए. हेटमायर ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े. ध्रुव जुरेल (नाबाद 10 रन) ने विजयी छक्का जड़ा
इससे पहले पंजाब की टीम का शुरुआत खराब रही और उसने 4 विकेट 50 रन तक गंवा दिए. इसके बाद जितेश शर्मा और सैम करेन ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 64 रन जोड़े. नवदीप सैनी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा, जिन्होंने जितेश को पवेलियन की राह दिखाई. जितेश ने 28 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 44 रन बनाए.
शाहरुख और सैम ने मिलकर छठे विकेट के लिए 73 रनों की अविजित साझेदारी की.
शाहरुख 23 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. सैम महज एक रन से अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और 4 चौके, 2 छक्के लगाए.
The 18th over by Rabada started with two maximums but it ends with Riyan Parag's wicket!#RR need 13 off 9 now
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/xcSruijmik
नवदीप ने झटके 3 विकेट राजस्थान रॉयल्स के लिए
पेसर नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाए. नवदीप ने हालांकि 4 ओवर में 40 रन लुटा दिए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट झटका. संदीप शर्मा काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटा दिए लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए.