IPL 2023: आईपीएल मे दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार शाम लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से महज एक रन से हार झेलनी पड़ी.
नीतीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए लिए लेकिन जीत नसीब नहीं हो पाई. इस बीच रिंकू सिंह से भी एक गलती हो गई.
Rinku Singh's 110 meter six aganist Naveen.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 20, 2023
What a hit. pic.twitter.com/1MgiE4pJXX
1 रन से हारी KKR टीम
प्रतिष्ठित स्टेडियम ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम खेले गए रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जेंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को महज 1 रन से हराया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता टीम रिंकू सिंह के 33 गेंदों पर 67 रनों के बावजूद 7 विकेट खोकर 175 रन बना सकी.
रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का तो जड़ा लेकिन 1 रन से जीत केकेआर से दूर रह गई. लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है जबकि कोलकाता का सफर समाप्त हो गया.
रिंकू सिंह ने क्या गलती की।
इस मुकाबले के दौरान पारी के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने एक गलती कर दी. ऐसा हम नहीं, कॉमेंट्री के दौरान बोला गया. कोलकाता को जीत के लिए अंतिम ओवर में 21 रन की जरूरत थी. यश ठाकुर को ओवर के लिए गेंद थमाई गई. पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा ने सिंगल लिया.
अगली गेंद वाइड रही, जिसके बाद वैध बॉल पर कोई रन नहीं मिला. तीसरी गेंद पर ही रिंकू गलती कर बैठे. इस गेंद पर रिंकू के पास रन लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अगर वह दौड़कर किसी भी तरह से 2 रन पूरे कर लेते तो मैच का परिणाम पलट सकता था.
रिंकू ने चौथी गेंद पर छक्क जड़ा. अगली गेंद पर चौका लगाया और पारी की अंतिम गेंद पर भी छक्का जड़ा. इस ओवर में 19 रन बने.
A breathtaking finish to a sensational encounter! 🔥@LucknowIPL clinch a victory by just 1 run after Rinku Singh's remarkable knock 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/7X1uv1mCyL #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/umJAhcMzSQ
कोलकाता टीम इस मैच को जीत भी लेती तो भी उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ता. लखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स 12 अंक लेकर पीछे रह गई.
उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच को 8.5 ओवर में जीतना था लेकिन ये जीत ही संभव नहीं हो पाई. नीतीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम ने सीजन में 6 मैच जीते जबकि 8 में हार झेलनी पड़ी.