IPL 2023: मुंबई इंडियंस के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान ने आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.
इस जीत के साथ मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसका सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. लखनऊ का सफर बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में मिली इस हार के साथ समाप्त हो गया.
When 𝗦𝗞𝗬 meets 𝗦𝗞𝗬 🤝😁
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2023
A fabulous five-wicket haul, splendid run-outs and @mipaltan's massive #Eliminator win summed up ft. @surya_14kumar & Akash Madhwal 👌🏻👌🏻 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #LSGvMI https://t.co/C90qLI8IFS pic.twitter.com/ry8LleIHiq
चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए. लखनऊ टीम 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए जीत में बड़ा योगदान आकाश बधवाल ने दिया.
उन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला. मार्कस स्टॉयनिस (40), दीपक हुड्डा (15) और कृश्णप्पा गौतम (2) रन आउट हुए.
LSG का प्रदर्शन
इससे पहले क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेल रही लखनऊ टीम के लिए पेसर नवीन उल हक ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दोनों ओपनर 38 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा (11) को नवीन उल हक ने आयुष बदोनी के हाथों कैच कराया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (15) को यश ठाकुर ने विकेट के पीछे निकोलस पूरन के हाथों कैच करा दिया.
Ayush Badoni 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
Nicholas Pooran 😯
Two outstanding deliveries from Akash Madhwal to get two BIG wickets 🔥🔥#LSG 75/5 after 10 overs
Follow the match ▶️ https://t.co/CVo5K1wG31#TATAIPL | #Eliminator | #LSGvMI pic.twitter.com/smlXIuNSXc
सूर्या ने मुंबई के लिए की लंबी साझेदारी
सूर्या और कैमरन ग्रीन ने फिर टिककर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की शानदार साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को नवीन ने तोड़ा और पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार को कृष्णप्पा गौतम ने कैच कर लिया. सूर्या ने 20 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 33 रन जोड़े.
नवीन ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रीन (41) को बोल्ड कर दिया. ग्रीन ने 23 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा.