SHADAB KHAN: आपको बता दूँ की एशिया कप को लेकर जो भी अटकलें चल रही थी अब पूरी तरह से साफ़ हो गई है. इसकें साथ ही एशिया क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की भी तारीखों घोषणा कर दी है.
इस खास टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम भी जल्दी से जल्द जारी कर दिया जाएगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी ने एशिया कप खलेने वाली सभी टीमों की चिंता बढ़ा दी है.
क्योकि इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के उप कप्तान ने अपने बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया है. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.
ये भी पढ़ें
13 शतक, 9 अर्धशतक और 80 का शानदार औसत के बावजूद चयनकर्ताओं ने किया इस विस्फोटक बल्लेबाज को नजरअंदाज
दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा, हिटमैन’ रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने से 694 रन दूर किंग कोहली, क्लिक कर जानिए
WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों को मिला मौका
एशिया कप का आयोजन कब और कहा होगा
काफी ज्यादा जीद करने के बाद आख़िरकार पाकिस्तान क्रिेकट बोर्ड को झुकना ही पड़ा बीसीसीआई की सभी शर्तो को पाक बोर्ड मानना ही पड़ा. इसके साथ यह भी पूरी तरह से साफ़ हो गया है की भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर एशिया कप के कोई भी मैच नहीं खेलेगी.
इन सभी मुदो पर बात करने के बाद पाकिस्तान एशिया कप खेलने का फैसला लिया है. इस खास टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक़ बता दूँ की एशिया कप के 4 मुकाबले पाक में और बाकी बचें मैच श्रीलंका में करवाए जाएगे.लेकिन इससे पहले पाक टीम के उप कप्तान शादाब खान इंग्लैंड में टी20 लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे है.
शादाब खान का इंग्लैंड में टी20 लीग में गरजा बल्ला
पाकिस्तान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते चर्चा में बने हुए है. शादाब ने इंग्लैंड में टी20 में खेलते हुए 53 गेंद पर 87 की पारी खेली.
इस पारी के दौरान इनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. इसे देखते हुए एशिया कप खेलने वाली सभी टीमों को इस खिलाड़ी से बचकर रहना होगा.