भारतीय टीम के स्टार और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव अपने बैटिंग कौशल की बदौलत क्रिकेट फैंस के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई है सूर्यकुमार यादव मैदान में चारों तरफ ऐसे ऐसे शॉट खेलते है की विरोधी टीम द्वारा फील्ड सजाना मुश्किल हो जाता है.
सूर्य हर गेंद को मैदान के किसी भी कोने में अपने शॉट से गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना उनके लिए मानो ‘बच्चों का खेल’ सा हो गया है. इसलिए तो सूर्या की तुलना दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से की जाती है.
लेकिन सूर्य पहले भी अपने बयान में कह चुके है की क्रिकेट की दुनिया में 360 डिग्री प्लेयर केवल एक ही है. इसलिए मेरी तुलना डिविलियर्स से नही हो सकती है. लेकिन अब अफ्रीका के बल्लेबाज ने खुद माना है की सूर्या ऐसे शॉट लगा रहे है जो मैंने कभी नहीं लगाए है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की एबी डिविलियर्स ने JioCinema से बातचीत करते हुए यह देखना मेरे लिए अविश्वसनीय है. सूर्य क्रिकेट में ऐसे शॉट्स लगा रहा है जो मैंने कभी नहीं लगाए.
इसलिए सूर्या की बैटिंग देखना मुझे बहुत ज्यादा पसंद है. जब सूर्या अपनी लय में होता है तो उसे देखना बहुत अच्छा लगता है.
दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना बयान देते हुए कहा की कि सूर्या को अभी भी अपनी क्रिकेट यात्रा में लंबा सफर तय करना है इस्ल्ये मेरा मानना है की वह भविष्य में और भी बेहतर खिलाड़ी बनने का हुनर रखता है. एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह सूर्या और अपने बीच कई समानताएं देखते हैं.
क्योकि सूर्या के पास किसी भी समय गेयर बदलने का दम रखते है. वह एक बार पिच पर अपनी नजरे जमा लेते है तो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ आसानी से शॉट खेल सकते है. इसलिए मेरा सूर्या को लेकर यही विचार की उसे टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के लिए अपने गेम को समझना होगा.