वनडे वर्ल्ड कप 2023 की क्वालीफायर में वेस्टइंडीज के बाद अब जिम्बाब्वे भी बाहर हो गया है. सभी मैचों बेस्ट प्रदर्शन करने के बाद अंतिम मैच में स्कॉटलैंड के हाथों हर का सामना करना पड़ा. आपको बता दूँ की वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 राउंड में जिम्बाब्वे को स्कॉटलैंड ने 31 रन से करारी हरा दी है.
इस हार के बाद जिम्बाब्वे का नेट रन रेट बहुत ज्यादा खराब हो गया है. जिम्बाब्वे का फिलहाल नेट रन रेट-0.099 हो गया. जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड अंक समान है.
लेकिन जिम्बाब्वे पॉइंट्स टेबल में नेट रन रेट के चलते स्कॉटलैंड से नीचें आ गया है. तो चलिए आगे जानते है की आखिर कौन सी 2 टीमें है जी 10वें स्थान के लिए आपस में भिड़ने वाली है.
एक समय ऐसा लग रहा था की जिम्बाब्वे की टीम आसानी से वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. लेकिन पहले श्रीलंका और अब स्कॉटलैंड के हाथों हारने बाद 6 अंको के साथ ही जिम्बाब्वे को इस रेस से बाहर होना पड़ा है.
इसी के साथ जिम्बाब्वे की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप से बाहर हुई है. वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाली 10वीं टीम का पता नीदरलैंड-स्कॉटलैंड के बीच गुरुवार को होने वाले मैच से चल जाएगा.
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की श्रीलंका पहले ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और अब खाली एक जगह के लिए स्कॉटलैंड-नीदरलैंड के बीच कांटे की टक्कर रहने वाली है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
3 टीमों के बीच वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का पूरा गणित
3 टीमों के बीच वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की होड़ लगी हुई है. गुरुवार को नीदरलैंड-स्कॉटलैंड के बिच मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में अगर नीदरलैंड, स्कॉटलैंड को हर देती है तो तीनो टीमों के पास 6-6 अंक हो जाएगे.
जिसमे नीदरलैंड (-0.042) का नेट रन रेट भी निगेटिव है लेकिन जिम्बाब्वे (-0.099) से कही ज्यादा बेहतर है. इसलिए जिम्बाब्वे वैसे भी बाहर हो जाएगा. लेकिन स्कॉटलैंड को हार या जीत से कोई फर्क नही पड़ता है. अगर स्कॉटलैंड जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसे क्वालीफाई करने से कोई नही रोक सकता है.
अगर हार भी जाती है तो भी क्वालीफाई सकती है. लेकिन स्कॉटलैंड को उस हार के अंतर को कम करना होगा. जिससे की उसकी नेट रन रेट पर ज्यादा असर ना पड़े.
तो दोस्तों आपको क्या लगता स्कॉटलैंड और नीदरलैंड में कौन सी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई कर पाएगी. इसके बारे में आपकीक्या राय है कमेंट में जरुर दे.