भारत में शुरू में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 टीमें क्वालीफायर हो चुकी है. जिम्बाब्वे की टीम स्कॉटलैंड से सुपर-6 हारकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. अब अंतिम स्थान के लिए नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला जाएगा.
इस मैच में स्कॉटलैंड को सिर्फ क्वालीफाई करने के लिए जितना भी जरुरी नही है. अगर स्कॉटलैंड हार भी जाती है तो 30 रन उससे कम अंतर के साथ हारने के बाद भी आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी.
लेकिन इस टीम का एक गेंदबाज जो वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों के लिए सिरदर्द बन सकता है. तो चलिए दोस्तों अच्छे से जानते है उस गेंदबाज के बारे में अच्छे से.
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस सोल ने सुपर-6 में अपनी घातक गेंदबाजी के चलतें एक अलग ही पहचान बनाई है. जो 152 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है. इसलिए वर्ल्ड कप 2023 में हर कोई टीम इस गेंदबाज से बचकर रहना चाहेगी.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
क्रिस सोल का प्रदर्शन
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस सोल के क्रिकेट करियर के उपर नजर डाली जाए तो इस खिलाड़ी ने अब तक 29 वनडे के मुकाबले खेले हुए 23 की शानदार औसत से 53 विकेट लेने का कारनामा किया हैं. जिसमे इकोनॉमी मात्र 5.05 की है, जो बहुत ज्यादा शानदार है.
सोल का बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट रहा है. इसके साथ ही उन्होंने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट दर्ज किये है. इस खिलाड़ी को इतने ज्यादा मौके नही मिले है. उसके बावजूद इस खिलाड़ी ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है.