हर टीम के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप बहुत मायने रखता है. लेकिन इस दोनों बड़े टूर्नामेंट को लेकर पिछले कुछ समय से पाकिस्तान का ड्रामा जारी है. इतना ही नही एशिया कप टूर्नामेंट का हाईब्रिड मॉडल पर तय होने के बावजूद पाकिस्तान इस पर बखेड़ा खड़ा कर रही है और हर दिन कुछ ना कुछ करने की भरपूर कोशिश कर रहा है.
इसी के साथ ही पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा था कि वह एक बार फिर इस टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान नहीं आने का विरोध करेंगे. इसके साथ ही पाक के खेल मंत्री ने यह भी कहा है की अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है हमारी भी टीम वर्ल्ड कप के लिए किसी अन्य स्थान पर अपने मैच करवाने की मांग उठाएगे.
इसी बीच पाक के इस बर्ताव के चलते आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का अब बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में यह साफ-साफ कह दिया है की कुछ भी हो जाए, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नही करेगी.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की धूमल इस समय ICC की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के लिए डरबन में मौजूद हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की BCCI के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि प्रमुख जका अशरफ ने इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले एक दूसरे से मुलाकात की थी.
धूमल ने कहा- बीसीसीआई सचिव ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और इस मुलाक़ात में एशिया कप के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया. इस मुलाकात में यह साफ कर दिया गया है की पाकिस्तान में लीग राउंड के चार मैच होंगे और बाकी के बचें 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
जिसमे भारत और पाक के भी 2 मैच शामिल हैं. इसके साथ साथ यह बू पूर्ण रूप से क्लियर कर दिया है की अगर दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा.
सभी टीमों के अपन-अपने देश के कानून मानने पड़ते है इलिए हम उनका सम्मान करते हैं. लेकिन हमे पूरी उम्मीद है की पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आने वाली है. एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होने जा रही है, इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
वही बात करे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तो इसकी शुरुआत 5 अक्तूबर से अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ आगाज होगा. यानी की यह पूरी तरह से साफ है की भारत एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान नही जाएगा.
आपके हिसाब से क्या भारत को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. इसके बारे में आप भी अपने विचार हमारे साथ जरुर सांझा करे.