भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचो की सीरिज का पहला टेस्ट मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था.
लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान का यह फैसला कही हद तक गलत शाबित हुआ और भारतीय टीम की गेंदबाजी के आगे कोई भी कैरेबियाई खिलाड़ी ज्यादा समय तक मैदान में नही टिक पाया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.
इसी के साथ ही पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ही रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज टीम पर हावी होते हुए 5 विकेट लेकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.
टेस्ट, वनडे और टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले अश्विन तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने किया है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन ने रचा इतिहास
आपको बता दूँ की अश्विन ने अल्जारी जोसेफ को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए थे. इससे पहले अनिल कुंबले ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 956 विकेट और हरभजन सिंह 711 विकेट ले चुके है. अश्विन के नाम अब 702 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो चुके है.
अब अश्विन की नजर हरभजन को पछाड़ने पर रहने वाली है. 2 टेस्ट मैच में अगर अश्विन 10 विकेट और लेने में कामयाब हो जाते है तो हरबं को पछाड़ के भारत की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएगे.
पिता और बेटे को किया आउट
Ravi Ashwin gets West Indies both openers.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 12, 2023
The Magician Ravi Ashwin at his Very best – What a bowler! pic.twitter.com/9aMIGpE43n
अश्विन, रविचंद्रन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में तेगनारायण चंद्रपॉल को अपना पहला शिकार बनाया. जिसके बाद उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
आपको बता दूँ की अश्विन पिता और पुत्र दोनों का विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है अश्विन ने 2011 में नई दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उस मैच में अश्विन ने तेग नारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था.
आपको क्या लगता है दोस्तों अश्विन इस मामले में भजी को पछाड़ पाएगे. इसके बारे में आप भी अपनी राय जरुर दे.