वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की रेस सभी टीमों के बीच शुरू हो गई है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने के साथ ही पाकिस्तान टीम ने भी अपना नाम दर्ज कर लिया है.
आपको बता दूँ की पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाक ने श्रीलंका को मात देते हुए टेस्ट चैंपियनशिप में 12 अंक प्राप्त कर लिए है.
इसके साथ ही अब भारतीय टीम की नंबर-1 कुर्सी खतरे में नजर आ रही है. क्योकि पाक और भारत के 100 प्रतिशत जीत के साथ अंक बराबर हो गए है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
श्रीलंका-पाक के मैच ने बढ़ाई भारत की चिंता
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन पाक टीम की खतरनाक गेंदबाजी के आगे लंका की पूरी टीम 312 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी 461 रन जोड़ने में कामयाब रही और लंका के सामने 149 रन से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत भी बहुत खराब रही और 279 रन पर पूरी टीम सिमट गई.
पाकिस्तान टीम को मैच जीतने के लिए 131 रन का टारगेट मिला. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पाक टीम ने समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के खोकर पर 133 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया.
भारत को नंबर-1 बने रहने के लिए करना होगा ऐसा
अगर भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बने रहना है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा.
अगर ऐसा करने में भारतीय टीम नाकाम रहती है तो नंबर-1 की कुर्सी पर पाकिस्तान की टीम कब्जा कर लेगी. आपको क्या लगता है भारतीय टीम नंबर-1 की कुर्सी बचा पाएगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है.