जब तक क्रिकेट में चौके-छक्के ना लगे ना तो मैच देखने का कोई मजा नही आता है. क्योकि मैच के साथ साथ क्रिकेट दर्शको का इसी का भरपूर आनद उठाते है.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा सभी प्रारूपों में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से बताने है.
अगर आप भी Most sixes in a calendar year across all formats के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में लास्ट तक बने रहे.
सभी प्रारूपों में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने भारतीय बल्लेबाज – Most Sixes In A Calendar Year Across All Formats
जब बात आती है सभी प्रारूपों में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने भारतीय बल्लेबाज की तो इसमें रोहित शर्मा सबसे टॉप पर है.
रोहित शर्मा ने 2017 से 2023 के बीच 4 बार एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. जिसके बारे में नीचें विस्तार से जानकारी दी गई है.
रोहित शर्मा – 2019 में 78 छक्के.
रोहित शर्मा – 2018 में 74 छक्के.
सूर्यकुमार यादव – 2022 में 74 छक्के.
रोहित शर्मा – 2023 में 66* छक्के.
रोहित शर्मा – 2017 में 65 छक्के.
उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई Most sixes in a calendar year across all formats के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. इस लेख को लेकर आपका भी कुछ सुझाव है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे.