IPL 2022: उमरान मालिक की घातक गेंद पर मयंक अग्रवाल के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, देखिए

IPL 2022 का 70वा मुकाबला Wankhede Stadium में Sunrisers Hyderabad और Punjab Kings के बीच खेला गया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहलें बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 157 रन बनाए और पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन पंजाब किंग्स ने इस मैच को 15.1 ओवर में ही 160 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Also Read – IPL 2022: RCB के इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी, जानिए

https://twitter.com/jemi_forlife/status/1528416124668620800

Punjab Kings के कप्तान आईपीएल 2022 के सीजन में पूरी तरह से फैल रहे. IPL 2022 में मयंक अग्रवाल अपने बल्ले से कुछ खास नही कर पाए है. परंतु सनराइजर्स हैदराबाद बीच खेले गए लास्ट लीग मैच में मयंक अग्रवाल के साथ बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गए है. जिसके बाद इस दुर्घटना की यह वीडियो सोशल मिडिया के उपर खूब देखी जा रही है. Also Read – भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के 15 प्रबल दावेदार खिलाड़ियों की सूचि, इस खिलाड़ी को नही मिला मौका

पंजाब की तरफ से दो विकेट गवाने के बाद मैदान में मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के लिए आए. अग्रवाल का सामना हुआ आईपीएल 2022 के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मालिक से. उमरान मलिक ने मयंक अग्रवाल को खतरनाक गेंद डाली और मयंक उस ग्रैंड को पढनें में नाकाम रहे और वह गेंद Mayank Agarwal की पसलियों में जा लगी. गेंद लगने के बाद M Agarwal बुरी तरह से घायल हो गए और जमीन पर ही लेट गए. Also Read – विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच तकरार, कोहली का यह वीडियो हो रहा है खूब वायरल

उसके बाद टीम के फिजियो को मैदान में बुलाया गया और मयंक अग्रवाल ट्रीटमेंट दिया गया. इसके बाद मयंक फिर से खेलने लगे. परंतु ज्यादा समय तक अपने आप को मैदान में नही रख पाए और 4 गेंदों में 1 रन बनाकर Washington Sundar की गेंद का शिकार हो गए. वाशिंगटन सुंदर ने Jagadeesha Suchith के हाथों कैच करवाकर Mayank Agarwa को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *